Friday, 29 August 2014 12:33 |

कराची। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि अगले साल विश्व कप में मिसबाह उल हक की जगह शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान होना चाहिए। बत्तीस बरस के मलिक ने कहा कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे टीम का कप्तान बदलना चाहता है तो उसे तुरंत यह कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि बोर्ड क्या सोच रहा है लेकिन यदि वे कप्तानी में बदलाव चाहते हैं तो अभी करना चाहिये क्योकि विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है।’’ कैरेबियाई क्रिकेट लीग में
अच्छा प्रदर्शन करने वाले मलिक ने कहा कि यदि कप्तानी में बदलाव होता है तो मिसबाह की जगह लेने के लिए सबसे योग्य दावेदार अफरीदी होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ अफरीदी सीनियर खिलाड़ी हैं और आक्रामक भी हैं। यदि बोर्ड मिसबाह को हटाने का फैसला लेता है तो अफरीदी को कप्तान बनाया जाना चाहिए। वह मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं और मोर्चे से अगुवाई कर सकते हैं।’’ (भाषा)
|