Wednesday, 27 August 2014 16:13 |

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के इंचियोन एशियाई खेलों में भाग नहीं लेने से भले ही भारत की झोली से एक शर्तिया स्वर्ण पदक निकल गया हो लेकिन भारतीय खेल प्राधिकरण को बीसीसीआई से कोई गिला नहीं है । इंचियोन में 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट भी 38 स्पर्धाओं में शामिल है लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजने का फैसला किया है । ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों में क्रिकेट ने पदार्पण किया था जिसमें महिला वर्ग में पाकिस्तान और पुरूष वर्ग में बांग्लादेश विजयी रहा था । भारत
ने चार साल पहले भी अपनी टीम नहीं भेजी थी । इस बारे में पूछने पर साइ महानिदेशक जिजि थामसन ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि हमारी क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में होती तो हमारा पदक पक्का था लेकिन जब बीसीसीआई ने टीम नहीं भेजने का फैसला किया है तो हम कुछ नहीं कर सकते ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ चंकि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट का संचालन बेहतरीन ढंग से कर रहा है तो हमें उससे कोई शिकायत नहीं है ।’’ (भाषा)
|