Wednesday, 27 August 2014 15:06 |

मिल्टन केनेस (ब्रिटेन)। मैनचेस्टर यूनाईटेड को की टीम लीग कप के दूसरे दौर में तीसरे डिवीजन की टीम मिल्टन केनेस डान्स के हाथों 0-4 की शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यूनाईटेड की टीम ने मैच की शुरूआत से कुछ पहले ही रीयाल मैड्रिड से एंजिल डि मारिया को पांच करोड 97 लाख पाउंड :नौ करोड़ 80 लाख यूरो: में अनुबंधित करने की घोषणा की थी। यह ब्रिटेन में
किसी भी फुटबालर का सबसे महंगा करार है। मैनचेस्टर यूनाईटेड की दूसरे दर्जे की टीम को हालांकि इसके कुछ देर बार ही स्टेडियम एमके में शर्मसार करने वाली हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से विल ग्रिग और स्थानापन्न खिलाड़ी बेनिक अफोबे ने दो दो गोल दागे। (एएफपी)
|