Monday, 25 August 2014 14:44 |

बैंकाक। थाइलैंड के सेना प्रमुख जनरल प्रयूथ छान ओछा ने आज देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली। तीन माह पहले सैन्य तखतापलट के साथ सत्ता पर कब्जा जमाने वाले ओछा 22 साल में प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले पहले वर्तमान सेना अधिकारी हैं । जनरल प्रयूथ का सम्राट भूमिबोल अदुल्यादेज ने समर्थन किया है जिन्होंने उन्हें आज सुबह देश का 29वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया। परंपरा से हटते हुए सेना मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जनरल प्रयूथ को लिखित शाही फरमान सौंपा गया है। इस पद को संभालने वाले असैन्य अधिकारियों को गवर्नमेंट हाउस में यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है । 86 वर्षीय भूमिबोल का स्वास्थ्य इस समय ठीक नहीं है और वह समारोह में भी मौजूद नहीं थे ।
प्रयूथ ने सम्राट के चित्र के सामने शाही कमान हासिल की। इस समय सैन्य जुंटा द्वारा गठित नेशनल कौंसिल फोर पीस एंड आर्डर (एनसीपीओ) के प्रमुख जनरल प्रयूथ ने कहा कि वह इस पद को संभालने के लिए तैयार हैं । सेना ने 22 मई को प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा से सत्ता छीन ली थी जिन्हें अदालत ने सत्ता के दुरूपयोग तथा संविधान के उल्लंघन के आरोपों में 7 मई को पद छोड़ने को कहा था। बैंकाक पोस्ट ने पर्यवेक्षकों के हवाले से लिखा है कि उम्मीद है कि जनरल प्रयूथ रक्षा विभाग को अपने पास ही रखेंगे । (भाषा)
|