Wednesday, 20 August 2014 17:24 |

कोलंबो। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि श्रीलंका ने तमिलनाडु में घुसपैठ करने के लिए चरमपंथियों द्वारा उसकी सरजमीं का उपयोग किए जाने को लेकर भारत की सुरक्षा चिंताओं का निराकरण किया है। कल ही श्रीलंका ने भारत को आश्वासन दिया था कि वह भारत विरोधी गतिविधियां नहीं होने देगा। भाजपा की रणनीतिक कार्रवाई संबंधी समिति के अध्यक्ष स्वामी ने कहा,‘‘भारत को एक विशेष देश को लेकर चिंताएं हैं और उस देश से कुछ चरमपंथी तमिलनाडु में घुसपैठ करने के लिए श्रीलंका का इस्तेमाल कर रहे हैं। श्रीलंका सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया गया और उन्होंने उसका निराकरण किया। ’’ भाजपा नेता यहां एक रक्षा सम्मेलन में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूछे गए सवाल का
जवाब दे रहे थे। श्रीलंका ने कल भारत को आश्वासन दिया था कि अपने पड़ोसी के विरूद्ध उसकी जमीन का इस्तेमाल नहीं होगा। उसने इन खबरों के बीच पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने में तेजी दिखायी है कि वे भारत के विरूद्ध विध्वंसक कार्रवाई में शामिल थे। श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पीरीस ने राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की अध्यक्षता वाली एक बैठक में कहा, ‘‘हमने लगातार भारत को आश्वासन दिया है कि किसी भी परिस्थिति में श्रीलंका की जमीन भारत के विरूद्ध किसी हरकत के लिए इस्तेमाल नहीं होगी। ’’ (भाषा)
|