Wednesday, 20 August 2014 12:58 |

गाजा सिटी (फलस्तीन क्षेत्र)। गाजा सिटी पर इस्राइल के एक हवाई हमले में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ की पत्नी और बेटी की मौत हो गई । हमास के निर्वासित उप नेता अबू मारजुक ने फेसबुक पर लिखा कि बीती रात एक हमले में ‘‘महान नेता की पत्नी अपनी बेटी के साथ शहीद हो गई ।’’ मारजुक ने हालांकि, दीफ के बारे में कुछ नहीं लिखा है । फलस्तीनी आपातकालीन सेवाओं ने पूर्व में शहर के शेख रादवान में एक बड़े मकान पर हुए हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर दी थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित करते हुए कहा है कि हमले में एक महिला और दो साल की
एक लड़की मारी गई है । उन्होंने कहा कि हमले में 45 अन्य लोग घायल हुए हैं । वर्ष 2002 में हमले में सलाह शेहादे के मारे जाने के बाद दीफ को हमास की सैन्य इकाई एजेदिन अल कसम का प्रमुख नियुक्त किया गया था । दीफ पूर्व में इस्राइल के हमलों में कम से कम पांच बार बच चुका है । ब्रिगेड ने इस हमले के बाद कहा कि इस्राइल ने हमला कर अपने लिए खुद नरक के द्वार खोल लिए हैं । (एएफपी)
|