Wednesday, 20 August 2014 12:36 |

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के सभी पक्षों से अपील की है कि वे हिंसा से दूर रहें और अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से कुछ इस तरह सुलझाएं ताकि देश में लोकतंत्र मजबूत हो। विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम इस्लामाबाद में प्रदर्शनों का सावधानीपूर्वक निरीक्षण कर रहे हैं। हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे हिंसा से दूर रहें, संयम बरतें और कानून के शासन का सम्मान करें।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सभी पक्षों को अपने मतभेद सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से कुछ इस तरह मिलजुलकर काम करना चाहिए कि पाकिस्तान में लोकतंत्र मजबूत हो। यह संदेश हम लगातार भेजते रहे हैं।’’ पाकिस्तान में क्रिकेट से राजनीति में आए विपक्ष के नेता इमरान खान और धार्मिक नेता ताहिरउल कादरी ने आज रात
अपने हजारों समर्थकों के साथ संसद की ओर मार्च किया। ये लोग प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ये लोग सरकार द्वारा उन्हें दूर रखने के प्रयासों के बावजूद भारी सुरक्षा वाले ‘रेड जोन’ में घुस गए। यह इलाका इस्लामाबाद की कूटनीति और राजनीति के लिहाज से बेहद अहम क्षेत्र है। इसी क्षेत्र में संसद , राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास तथा विभिन्न देशों के दूतावास स्थित हैं । सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच छिटपुट झड़पों की खबरें भी मिलीं। खान के नेतृत्व वाले आंदोलनकारी पिछले साल हुए संसदीय चुनावों में कथित हेराफेरी के कारण शरीफ को सत्ता से हटाने की मांग कर रहे हैं। कादरी भी प्रधानमंत्री शरीफ को सत्ता से हटाना चाहते हैं। (भाषा)
|