Wednesday, 20 August 2014 11:08 |

नई दिल्ली, जनसत्ता। जहां एक ओर बॉलीवुड 'क्वीन' करीना कपूर की फिल्म 'सिंघम रिटर्न' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नज़र आ रही है तो वहीं दूसरी ओर करीना कपूर लंदन में मैडम तुसाद में रखे अपने मोम के पुतले से मुलाकात करने जा पहुंची। 
करीना ने जब पुतले को देखा तो हैरान रह गई क्योंकि उनका पुतला लाल रंग की साड़ी में लिपटा हुआ था।
यह वही साड़ी थी जो उन्होंने फिल्म ‘रा वन’ में पहना था।
/>करीना ने तुसाद की वेबसाइट पर लिखा ‘‘साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है, सचमुच में लाजवाब है..और मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि पुतले की आंखें ठीक मेरी तरह हैं।’’ 
तुसाद में करीना के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, किंग खान यानी शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के भी पुतले मौजूद हैं।
|