Tuesday, 19 August 2014 11:15 |

नई दिल्ली, जनसत्ता। सिंघम स्टार से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अजय देवगन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नज़र आ रही है।
इस फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड के दौरान 79 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। 'सिंघम रिटर्नस' ने रिलीज़ के पहले दिन लगभग 32 करोड़ की शानदार कमाई की थी वहीं दूसरे दिन 20-21 करोड़ जबकि तीसरे दिन 26-27 करोड़ की कमाई की। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 79 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

1.3em;" mce_style="line-height: 1.3em;">सलमान खान की 'किक' को तगड़ा मुकाबला दे रही यह फिल्म वीकेंड की कमाई के रेस में पीछे रह गई।
सलमान खान की फिल्म 'किक' ने वीकेंड के दौरान 83 करोड़ रूपए की कमाई की थी। 
'सिंघम रिटर्नस' की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
|