Tuesday, 19 August 2014 10:44 |

काहिरा। इस्राइल तथा फलस्तीन गाजा में अस्थाई संघर्षविराम को 24 घंटे लिए और बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं, जिससे कि स्थाई संघर्षविराम पर समझौता बातचीत के लिए कुछ और समय मिल सके। फलस्तीनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख आजम अल अहमद ने काहिरा में कहा कि इस संघर्षविराम विस्तार का उद्देश्य पूर्ण दीर्घकालिक संघर्षविराम पर बातचीत को और समय देने के लिए है । यह फैसला पांच दिन पुराने संघर्षविराम के खत्म होने से चंद घंटे
पहले हुआ । मीडिया की खबरों में कहा गया है कि संघर्षविराम खत्म होने से पहले दोनों पक्षों को दीर्घकालिक संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर करने हैं । आठ जुलाई से जारी लड़ाई को खत्म करने उद्देश्य से मिस्र पिछले सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता आयोजित कर रहा है । (भाषा)
|