
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपनी उस टिप्प्णी को लेकर आज कांग्रेस और सपा सहित कई राजनीतिक दलों के निशाने पर आए जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दुत्व इसकी पहचान है । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भागवत पर कड़ा प्रहार करते हुए आरएसएस प्रमुख को ‘हिटलर’ बताया और कहा कि संघ को राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर भोलेभाले लागों को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए । सिंह ने सोशल नेटवकि’ग साइट ट्वीटर पर अपनी टिप्पणियों में कहा, ‘‘मैं समझता था एक हिटलर बनने जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है अब हमारे पास दो हैं । भागवान बचाए भारत को ।’’ उन्होंने सवाल किया कि अगर हिन्दुत्व धार्मिक पहचान है तो इसका सनातन धर्म से क्या संबंध है । उन्होंने कहा कि क्या जो व्यक्ति इस्लाम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन या अन्य धर्म को मानता
है वह भी हिन्दू है । सिंह ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या वेद, पुराण, गीता उपनिषद या किसी अन्य धार्मिक ग्रंथ में हिन्दू या हिन्दुत्व शब्द का उल्लेख है । उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर भोलेभाले लागों को बेवकूफ बनाना बंद करे । हमें अपने सनातन धर्म और दूसरों के प्रति सहिष्णुता पर गर्व है। समाजवादी पार्टी ने संघ पर नफरत और अलगाववाद की राजनीति करने का आरोप लगाया । सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सामाजिक तनाव भड़काने के लिए वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं । (भाषा)
|