Saturday, 16 August 2014 12:19 |

लॉस एंजिलिस। फिल्म ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ की अभिनेत्री टोरी स्पेलिंग को अपने वैवाहिक जीवन पर गर्व है। उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने और उनके पति डीन मैक डरमोट ने अपने रिश्ते को फिर से बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार 41 वर्षीय अदाकारा और उनके पति मैक डेरमोट के बीच रिश्तों में पिछले साल उस समय खटास आ गई थी, जब मैक डेरमोट ने टोरी के साथ बेवफाई करने की बात स्वीकार कर ली
थी। टोरी ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारा परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया था। मुझे बताते हुए अच्छा लग रहा है कि अब हमारे रिश्ते बेहतर हो रहे हैं। हम दोनों अपने रिश्ते और परिवार को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’ (भाषा)
|