Saturday, 16 August 2014 11:54 |

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री समंथा बार्क्स को फिल्म ‘ए हंड्रेड स्ट्रीट्स’ में अभिनय करने का अवसर मिला है। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री जेम्मा आर्टरटॉन और अभिनेता इदरिस अल्बा भी काम करेंगे। एस शोबिज के अनुसार वर्ष 2012 में ‘लेस मिजरेबल्स’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री जिम ओ‘हंलोन द्वारा निर्देशित लंदन पर आधारित फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में चार्ली क्रीड-माइल्स, केन स्टोट,
स्टीवन मैकिनटोश, टॉम कुल्लेन और एम्मा रिग्बी भी नजर आएंगे। बार्क्स इस फिल्म में अमीर युवक जमाल (एडम बाकरी) की पूर्व प्रेमिका लोट्टे की भूमिका निभाएंगी।(भाषा)
|