Thursday, 14 August 2014 13:38 |

मुंबई। फिल्म ‘मैरीकॉम’ के निर्देशक उमंग कुमार के मुताबिक उन्होंने फिल्म की कहानी को वास्तविक रखने का प्रयास किया है और पर्दे पर बॉक्सिंग चैंपियन की कहानी दर्शाने के लिए कुछ रचनात्मक स्वतंत्रता भी ली है।
फिल्म में ओलंपिक विजेता बॉक्सर एम सी मैरीकॉम का किरदार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अदा किया है।
उमंग ने कल रात यहां फिल्म के संगीत लांच के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैरीकॉम के जीवन को दर्शाना इतना कठिन नहीं था क्योंकि वह एक खुली किताब की तरह हैं। हमने उनके जीवन पर नजर डाली और उन्होंने जैसा कहा, वैसी ही फिल्म बनाई। उन्होंने फिल्म देखी है। मुझे लगता है कि रचनात्मक स्वतंत्रता खराब चीज नहीं है। उन्होंने इसे देखा है और पसंद किया।’’ 
फिल्म में शीर्ष किरदार अदा कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने
कहा कि मणिपुर की बॉक्सर पर फिल्म में एक गीत और डांस भी फिल्माया गया है। प्रियंका ने कहा, ‘‘हमने इश्क और गीत को नाटकीय रूप दिया है और उन्हें इसमें मजा आया। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिल्म में डांस कर रही हूं तो मैंने कहा कि अगर मैं डांस करच्च्ंगी तो लोग मुझे मार डालेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छी डांसर हैं तो क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैरीकॉम ‘देसी गर्ल’ गाने पर नाच रहीं हैं। वह मुझसे फिल्म में यह कराना चाहती थीं।’’ फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है और इसके निर्माता संजय लीला भंसाली हैं। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। (भाषा)
|