Wednesday, 13 August 2014 10:58 |

लंदन। हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स का कहना है कि वह बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं है और अन्य अभिनेत्रियों से उन्हें कोई ईर्ष्या नहीं है। कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार द ‘प्रेटी वुमन’ अदाकारा (46) को लगता है कि हर किसी के लिए पर्याप्त काम है और उन्होंने कभी भी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया है। जूलिया ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा महसूस किया है कि हर किसी के लिए गुंजाइश है। मैं अपने को बहुत महत्वाकांक्षी नहीं मानती। जब
मेरे पास काम नहीं था, जब मैं छोटी थी और मुझे किराया चुकाने के लिए पैसे चाहिए थे, तब मुझे लगता था कि यह (काम) किसी और को मिल गया है। वह बहुत अच्छी होने वाली है। मेरे लिए अंगूर कभी खट्टे नहीं रहे।’’(भाषा)
|