कोलकाता। बेहतरीन फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा और शाकिब-उल-हसन की अर्धशतकीय पारियों और स्पिनर सुनील नारायण की बलखाती गेंदों के जादू से कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को रायल चैलेंजर्स बंगलूर की उम्मीदों पर पानी फेरकर 30 रन की जीत के साथ शान से आइपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली। उथप्पा ने 51 गेंद पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए जबकि शाकिब ने 38 गेंद पर 60 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। बंगलूर की बड़े लक्ष्य के सामने शुरुआत अच्छी नहीं रही।
योगेश टकावले और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 63 गेंद पर 85 रन की साझेदारी की लेकिन नारायण की जादुई गेंदबाजी के सामने उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया। आखिर में बंगलूर की टीम पांच विकेट पर 165 रन ही बना पाई। नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए। इस जीत से केकेआर के 13 मैच में 16 अंक हो गए हैं और किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद प्लेआफ में जगह बनाने वाली वह तीसरी टीम बन गई है। बंगलूर ने 13 मैच खेले हैं और उसकी आठवीं हार है जिससे उसकी प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद भी समाप्त हो गई।
टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी
के लिए उतरे केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर और उनका स्थान लेने के लिए उतरे मनीष पांडे के विकेट जल्दी गंवा दिए। यूसुफ पठान भी मुथैया मुरलीधरन और युवराज सिंह पर छक्के जड़ने के बाद रन आउट हो गए लेकिन उथप्पा और शाकिब की शतकीय साझेदारी ने सारी स्थिति बदल दी।
स्कोर बोर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स: रोबिन उथप्पा नाटआउट 83, गौतम गंभीर का टकावले बो स्टार्क 4, मनीष पांडे का स्टार्क बो डिंडा 13, यूसुफ पठान रन आउट 22, शाकिब-उल-हसन बो अबू नाचिम 60, रेयान टेन डोयशे नाटआउट 6, अतिरिक्त 7, कुल (चार विकेट पर) 195 रन। विकेट पतन : 1-5, 2-23, 3-56, 4-177 गेंदबाजी: स्टार्क 4-0-32-1, डिंडा 4-0-38-1, अबू नाचिम 4-0-33-1, मुरलीधरन 2-0-19-0, युवराज 2-0-21-0, यजुवेंद्र चहल 4-0-50-0 रायल चैलेंजर्स बंगलूर: क्रिस गेल एलबीडब्लू बो उमेश यादव 6, योगेश टकावले बो नारायण 45, विराट कोहली का मोर्कल बो नारायण 38, युवराज सिंह का विनयकुमार बो नारायण 22, एबी डिविलियर्स बो नारायण 13, सचिन राणा नाटआउट 19, मिशेल स्टार्क नाटआउट 12, अतिरिक्त 10, कुल (पांच विकेट पर) 165 रन। विकेट पतन : 1-7, 2-92, 3-93, 4-129, 5-133 गेंदबाजी: मोर्ने मोर्कल 4-0-21-0, उमेश यादव 4-0-45-1, सुनील नारायण 4-0-20-4, विनयकुमार 4-0-44-0, शाकिब-उल-हसन 4-0-27-0 (भाषा)
|