मोहाली। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग
मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि उनकी टीम का रवैया पूरी तरह से सकारात्मक है और उन्हें अब भी प्ले ऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने की उम्मीद है। इस जीत से मुंबई के 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और उसके पास अब भी प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज के मैच ने दिखाया कि हमारी टीम में कितनी क्षमता है। हमारे पास अब भी प्ले ऑफ में क्वॉलीफाई करने का मौका है। पिछले कुछ दिनों से हम इस पर बात कर रहे हैं। अब भी कुछ भी संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण यह है कि अब हमें मुंबई वापस जाना है और उम्मीद करते हैं कि हम वैसा प्रदर्शन करेंगे जिसकी हमारे से अपेक्षा की जाती है।’’ मुंबई के लिए हालांकि क्वॉलीफाई करना आसान
नहीं होगा। टीम को ना सिर्फ अपने दोनों अंतिम मैच जीतने होंगे बल्कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के दोनों मैच गंवाने की दुआ करनी होगी। इसके अलावा मुंबई को नेट रन गति में भी सुधार करना होगा।पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली को मलाल है कि उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं मिला। बैली ने कहा, ‘‘यह ऐसी पिच थी जिस पर लक्ष्य का पीछा करना बेहतर रहता। आपको इस बात से सहमत होना होगा। खेल के दूसरे हाफ में विकेट थोड़ा तेज हो गया था।’’
(भाषा)
|