Thursday, 15 May 2014 14:35 |
हैदराबाद। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 36 गेंद में नाबाद 79 रन बनाने वाले नमन ओझा का कहना है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश हैं और इसी क्रम पर आगे भी उतरना चाहेंगे ।
ओझा ने कहा ,‘‘ मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं । मुझे पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में मजा आ रहा है । जब पांचवें या छठे नंबर पर पहली गेंद से पीटना मुश्किल होता है जबकि शीर्ष पर मैं अपनी
पारी को बेहतर रूप दे सकता हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ डैथ ओवरों में गेंदबाज ब्लाकहोल में गेंदबाजी करते हैं जिससे बल्लेबाज के लिये स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल होता है ।
शीर्षक्रम पर फील्डिंग पाबंदियों के चलते खुलकर खेलना आसान होता है ।’’
(भाषा)
|