रांची। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम पलों में खेली उम्दा पारी
की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में आज यहां राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट हराकर आईपीएल सात में शीर्ष पर पहुंच गया।
रॉयल्स के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी और ऐसे में कप्तान धोनी (16 गेंद में नाबाद 26) और रविंद्र जडेजा (छह गेंद में नाबाद 11) ने छठे विकेट के लिए 2.1 ओवर में 28 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 149 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी। सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन स्मिथ (44) और फाफ डु प्लेसिस (38) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान शेन वॉटसन (51) के अर्धशतक की मदद आठ विकेट पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर किया था। चेन्नई की ओर से मोहित ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। चेन्नई 10 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रॉयल्स की 10 मैचों में यह चौथी हार है और वह 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स की टीम ने गेंदबाजी का आगाज अंकित से हराया जिन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ब्रैंडन मैकुलम (06) ने अंकित के पहले ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर के अगले ओवर में वह करूण नायर को कैच दे बैठे। अंकित ने अपने अगले ओवर में सुरेश रैना (02) को भी रजत भाटिया के हाथों कैच कराके चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 41 रन किया। सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। स्मिथ ने जेम्स फॉकनर के पहले ओवर में दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए जबकि लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पर भी लगातार दो चौके मारे। उन्होंने भाटिया के ओवर में भी दो चौके मारे लेकिन कीवोन कूपर की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में हवा में लहरा गए और विकेटकीपर दिशांत याग्निक ने आसान कैच लपका। उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे। धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को अपने और जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। अश्विन और डु प्लेसिस ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। चेन्नई की टीम को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी। भाटिया ने अश्विन (14) को बोल्ड करके डु प्लेसिस के साथ उनकी 29 रन की साझेदारी का अंत किया। डु प्लेसिस भी फॉकनर की गेंद को चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने 39 गेंद में दो चौकों की मदद से 38 रन बनाए। चेन्नई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। जडेजा ने ऐसे में कूपर जबकि धोनी ने फॉकनर पर छक्का जड़कर अपनी टीम की राह आसान की। इससे पहले रॉयल्स के लिए वॉटसन और अंकित की सलामी जोड़ी ने
60 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी (22) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।अंकित ने शुरू में काफी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लय में आने के बाद मोहित और रविचंद्रन अश्विन पर दो-दो चौके जड़े। वॉटसन ने भी ईश्वर पांडे पर वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा। दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर 42 रन तक पहुंचाया। अश्विन ने पारी के आठवें ओवर में अंकित को लॉन्ग ऑन पर ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच कराके चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। वॉटसन अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने आईपीएल में पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर विजय शंकर का स्वागत चौके और लगातार दो छक्कों के साथ किया। अजिंक्य रहाणे (04) गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए जिससे राजस्थान को दूसरा झटका लगा। वॉटसन ने मोहित पर छक्के के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और चार छक्के मारे। बिन्नी ने मोहित की गेंद पर तीन रन के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। बिन्नी ने बद्री पर मिड विकेट बाउंड्री पर छक्का जड़ा लेकिन करूण नायर (08) इस लेग स्पिनर की गेंद को विकेटों पर खेलकर आउट हुए। इस समय 15 ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट पर 114 रन था। बिन्नी ने एक्सट्रा कवर बाउंड्री पर जडेजा पर अपना पारी का दूसरा छक्का मारा। पिछले मैच में रॉयल्स की जीत के हीरो रहे स्टीवन स्मिथ (09) और जेम्स फॉकनर (01) इस बार नाकाम रहे। मोहित की गेंद को स्कूप करने की कोशिश में स्मिथ बोल्ड हुए जबकि फॉकनर भी जडेजा की गेंद को चूककर अपने विकेट गंवा बैठे। जडेजा ने बिन्नी को लॉन्ग ऑन पर डु प्लेसिस के हाथों कैच कराके अपना दूसरा विकेट हासिल किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिससे रॉयल्स की टीम अंतिम सात ओवर में 46 रन ही जोड़ पाई।
राजस्थान रॉयल्स: अंकिता शर्मा का स्मिथ बो अश्विन 30 शेन वॉटसन बो मोहित 51 अजिंक्य रहाणे रन आउट 04 करूण नायर बो बद्री 08 स्टुअर्ट बिन्नी का डु प्लेसिस बो जडेजा 22 स्टीवन स्मिथ बो मोहित 09 जेम्स फॉकनर बो जडेजा 01 दिशांत याग्निक नाबाद 04 रजत भाटिया का स्मिथ बो मोहित 07 कीवोन कूपर नाबाद 00
अतिरिक्त: 12 कुल: 20 ओवर में आठ विकेट पर: 148 विकेट पतन: 1-60, 2-86, 3-99, 4-114, 5-133, 6-136, 7-137, 8-147
गेंदबाजी: बद्री 4-0-19-1 पांडे 3-0-18-0 मोहित 4-0-31-3 अश्विन 4-0-39-1 जडेजा 4-0-18-2 शंकर 1-0-19-0
चेन्नई सुपरकिंग्स: ड्वेन स्मिथ का याग्निक बो कूपर 44 ब्रैंडन मैकुलम का नायर बो अंकित 06 सुरेश रैना का भाटिया बो अंकित 02 फाफ डु प्लेसिस बो फॉकनर 38 रविचंद्रन अश्विन बो भाटिया 14 महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 26 रविंद्र जडेजा नाबाद 11
अतिरिक्त: 08 कुल: 19.4 ओवर में पांच विकेट पर: 149 विकेट पतन: 1-20, 2-41, 3-76, 4-105, 5-121
गेंदबाजी: अंकित 4-0-20-2 फॉकनर 3.4-0-37-1 तांबे 4-0-34-0 कूपर 4-0-25-1 भाटिया 4-0-30-1
(भाषा)
|