मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर लगातार दस जीत का मुंबई इंडियंस का क्रम तोड़कर उसे रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया। जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 51 गेंद में 57 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 31 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद में नाबाद 22 रन का योगदान दिया।
चेन्नई ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बना लिए। कप्तान धोनी ने कीरोन पोलार्ड के आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। चेन्नई को आखिरी दो ओवर में 17 और आखिरी ओवर में 11 रन की जरू रत थी। यह नौ मैचों में चेन्नई की सातवीं जीत थी और अब उसके किंग्स इलेवन पंजाब के बराबर 14 अंक हो गए हैं। इस हार के बाद मुंबइर् प्लेआफ से ही बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। उसे आगे बढ़ने के लिए अपने बाकी सारे मैच जीतने होंगे।
इस्कोर बोर्ड मुंबई इंडियंस: लैंडल सिमंस का डु प्लेसिस बो अश्विन 38, सीएम गौतम का मैकुलम बो बद्री 9,
अंबाती रायुडू का जडेजा बो शर्मा 59, रोहित शर्मा का रैना बो अश्विन 19, कीरोन पोलार्ड का रैना बो अश्विन 0, कोरे एंडरसन नाटआउट 18, आदित्य तारे का डु प्लेसिस बो पांडे 9, अतिरिक्त : 5, कुल (छह विकेट पर) 157 रन।
विकेट पतन : 1-16, 2-77, 3-122, 4-129, 5-129, 6-157 गेंदबाजी : बद्री 4-0-34-1, पांडे 4-0-34-1, जडेजा 4-0-33-0, शर्मा 4-0-26-1, अश्विन 4-0-30-3 चेन्नई सुपर किंग्स : ड्वेन स्मिथ का सिमंस बो कुमार 57, ब्रेंडन मैकुलम एलबीडब्लू बो कुमार 13, सुरेश रैना स्ट गौतम बो पोलार्ड 19, फाफ डु प्लेसिस बो मलिंगा 31, एमएस धोनी नाटआउट 22, रविंद्र जडेजा बो मलिंगा 6, मिथुन मन्हास रन आउट 1, आर अश्विन नाटआउट 0, अतिरिक्त : 11, कुल (19.3 ओवर में छह विकेट पर) 160 रन। विकेट पतन : 1-29, 2-56, 3-119, 4-129, 5-146, 6-147 गेंदबाजी : कुमार 4-0-31-2, मलिंगा 4-0-15-2, बुमरा 4-0-33-0, हरभजन 4-0-22-0, पोलार्ड 2.3-0-42-1, एंडरसन 1-0-11-0 (भाषा)
|