नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आज यहां फिरोजशाह कोटला
मैदान पर बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से मेजबान टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से शिकस्त दी और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को पराजित करने वाली हैदराबाद तालिका में आठ मैचों में आठ अंक से चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि नौ मैचों में से केवल दो में जीत से दिल्ली की टीम निचले पायदान पर बनी हुई है और उसके लिये आईपीएल सात में अगले दौर में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं बची है। घरेलू मैदान पर पिछले तीन मैचों में हार की ‘हैट्रिक’ बना चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बारिश की बाधा के कारण पहली पारी के बाद हैदराबाद को 15 ओवर में 117 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। दूसरी पारी शुरू ही हुई थी कि बारिश ने दूसरी बार बाधा डाली। तब स्कोर 1.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 11 रन था। फिर लक्ष्य में संशोधन किया गया और इसे 12 ओवर में 97 रन कर दिया गया। लेकिन फिर तीसरी बार बारिश की बाधा से संशोधित लक्ष्य पांच ओवर में 43 रन हो गया। हैदराबाद ने यह लक्ष्य 4.2 ओवर में 44 रन बनाकर हासिल किया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (06) का बल्ले से लचर प्रदर्शन जारी रहा, वह दूसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जेपी डुमिनी को बेहतरीन कैच देकर आउट हो गए। लेकिन दो ओवर में एक विकेट पर 17 रन के स्कोर पर तीसरी बार बारिश ने बाधा पहुंचाई जिससे टीम को तीन ओवर में 26 रन चाहिए थे। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (04) राहुल शुक्ला की गेंद पर बोल्ड हो गए। पांचवें ओवर में छह गेंद में छह रन की जरूरत थी, पहली गेंद पर एक रन बना और इसके बाद डेविड वॉर्नर (नाबाद 12) और नमन ओझा (नाबाद 13, तीन गेंद में दो छक्के) ने टीम को चार गेंद रहते जीत दिलाई। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान धवन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मेजबान टीम के लिये दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 39, कप्तान केविन पीटरसन ने 35 और मयंक अग्रवाल ने 25 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिये डेल स्टेन, अमित मिश्रा और मोइजेज हेनरिक्स ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। सलामी बल्लेबाज पीटरसन (19 गेंद में 35 रन, चार चौके और दो छक्के) टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए दिख रहे थे, लेकिन मिश्रा ने अपने पहले ही ओवर में इस आक्रामक दिख रहे बल्लेबाज की पारी का अंत किया जिनका कैच हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने लपका। इस तरह दिल्ली ने 54 रन पर दूसरा विकेट खो दिया। मिश्रा ने अपने दूसरे ओवर में अग्रवाल (18 गेंद में 25 रन, चार चौके) को भी पवेलियन की राह दिखाई जो बाउंड्री लाइन पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। लक्ष्मी रतन शुक्ला (22 गेंद में 21 रन) क्रीज पर उतरे। उन्होंने और कार्तिक (30 गेंद में 39 रन, एक छक्का, एक चौका) ने मिलकर
कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम ने 12.5 ओवर में 100 रन पर पूरे किए। इसके बाद बारिश और आंधी आने से करीब एक घंटे का खेल खराब हो गया। बारिश आने के समय टीम ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बना लिए थे। कार्तिक बारिश के बाद काफी आक्रामक हो गए, उन्होंने कर्ण के 14वें ओवर में एक गगनचुंबी छक्का और एक चौका जमाया। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन था। कार्तिक और शुक्ला ने इस बीच चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी भी पूरी की। लेकिन अगले ही ओवर में टीम को कार्तिक के रूप में झटका लगा जब हेनरिक्स की गेंद पर स्टेन ने कार्तिक का कैच लपका। जेपी डुमिनी ने आते ही चौका जमाया लेकिन शुक्ला दो गेंद बाद कैच आउट हो गए। डुमिनी भी ज्यादा देर नहीं खेल सके और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए। दिल्ली ने पहला विकेट तीसरे ओवर में खो दिया था, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (07) डेल स्टेन की गेंद पर लोकेश राहुल को आसान कैच थमाकर पवेलियन पहुंचे। अग्रवाल क्रीज पर उतरे जिन्होंने स्टेन की लूज गेंद को बैकवर्ड प्वॉइंट में पहुंचाकर पारी का पहला चौका जड़ा। सलामी बल्लेबाज पीटरसन ने चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाए। धवन ने कर्ण को गेंदबाजी पर लगाया, जिनके शुरुआती ओवर में पीटरसन ने छक्का और चौका लगाकर 13 रन जुटाए। हेनरिक्स के पहले ओवर में पीटरसन ने लॉन्ग ऑन पर खूबसूरत छक्का जड़कर दिल्ली के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अगली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव से चार रन जुटाने के बाद और इसी ओवर में एक और चौका जड़ा जिससे इस ओवर में 15 रन बने। दिल्ली ने इस तरह छह ओवर में एक विकेट पर 52 रन बनाकर इस आईपीएल सत्र में पावरप्ले ओवरों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।
दिल्ली डेयरडेविल्स : केविन पीटरसन का धवन बो मिश्रा 35 क्विंटन डि कॉक का राहुल बो स्टेन 07 मयंक अग्रवाल का वॉर्नर बो मिश्रा 25 दिनेश कार्तिक का स्टेन बो हेनरिक्स 39 लक्ष्मी रतन शुक्ला का वॉर्नर बो हेनरिक्स 21 जेपी डुमिनी बो भुवनेश्वर 04 केदार जाधव का पठान बो स्टेन 05 राहुल शुक्ला नाबाद 02
अतिरिक्त : 05 कुल योग : 20 ओवर में सात विकेट पर : 143 रन विकेट पतन : 1-10, 2-54, 3-73, 4-128, 5-132, 6-139, 7-143
गेंदबाजी : स्टेन 4-0-20-2 भुवनेश्वर 4-0-23-1 कर्ण 3-0-29-0 हेनरिक्स 3-0-26-2 मिश्रा 3-0-23-2 पठान 3-0-18-0
सनराइजर्स हैदराबाद : आरोन फिंच बो राहुल शुक्ला 04 शिखर धवन का डुमिनी बो कौल 04 डेविड वॉर्नर नाबाद 12 नमन ओझा नाबाद 13
अतिरिक्त : 11 कुल योग : कुल योग 4.2 ओवर में : 44 रन विकेट पतन : 1-13, 2-55
गेंदबाजी : शमी 1-0-6-0 कौल 1-0-5-1 ताहिर 1-0-7-0 राहुल शुक्ला 1-0-13-1 लक्ष्मी रतन शुक्ला 0.2-0-7-0
(भाषा)
|