Monday, 10 March 2014 16:35 |
मुंबई। राजस्थान रायल्स ने आज ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। वह संन्यास ले चुके राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जो अब टीम के साथ सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे।
रायल्स ने आज घोषणा की कि पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ क्रिकेट रणनीति से जुड़े सभी पहुलुओं में शामिल रहेंगे। इनमें टीम के मेंटर की भूमिका निभाना तथा फे्रंचाइजी की तरफ से युवा और प्रतिभा विकास कार्यक्रमों का संचालन करना शामिल है।
वाटसन ने अगले आईपीएल सत्र के लिये कप्तान नियुक्त किए जाने पर कहा, ‘‘राजस्थान रायल्स की अगुवाई करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक बेजोड़ टीम है जिसने मुझे हमेशा बहुत अच्छे अवसर दिए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ (हमवतन) शेन वार्न और
राहुल द्रविड़ जब कप्तान थे तब उनका मुझ पर काफी विश्वास था। उन्होंने मुझे मौके दिये जिससे मुझे अपनी क्रिकेट में सुधार करने में मदद मिली। उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी ने मुझ में जो विश्वास दिखाया है उस पर मैं खरा उतरूंगा। आशा है कि इस सत्र में हम अपने प्रशंसकों को अच्छे परिणाम देंगे। ’’
वाटसन ने फ्रेंचाइजी की पहल के बारे में कहा, ‘‘मैं अपने प्रशंसकों का डिजीटल माध्यम से मेरे लिए मतदान करके मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। रायल्स एक बड़ा परिवार है और इस विशेष फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ’’
(भाषा)
|