Monday, 03 February 2014 16:27 |
दुबई। विराट कोहली आज जारी ताजा आईसीसी ट्वेंटी20 रैंकिंग में एक पायदान खिसक गए हैं, लेकिन फिर भी चौथे स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं।
उनके बाद सुरेश रैना पांचवें और युवराज सिंह छठे स्थान पर बने हुए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को एक पायदान का फायदा हुआ, जिससे वे सूची में एक पायदान ऊपर पहुंचे।
गेंदबाजों की सूची में हालांकि कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया है जबकि युवराज ऑल राउंडर सूची में तीसरे स्थान पर कायम हैं।
इंग्लैंड को सिडनी में 84 रन से हराकर श्रृंखला में 3 . 0 से क्लीन स्वीप करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी
बल्लेबाज आरोन फिंच पांच पायदान की उछाल से करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
फिंच ने तीन मैचों में 92 रन जोड़े थे जिससे उन्हें बल्लेबाजी सूची में फायदा हुआ। उनके अब 772 रेटिंग अंक हैं, वह इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स से 23 रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं जो एक पायदान खिसकने के कारण शीर्ष स्थान फिर से न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम को दे बैठे।
(भाषा)
|