Thursday, 23 January 2014 14:43 |
चंडीगढ़। किंग्स इलेवन पंजाब ने पूर्व भारतीय ऑल राउंडर संजय बांगड़ को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें चरण के लिए अपना सहायक कोच नियुक्त किया है।
रेलवे के पूर्व कप्तान बांगड़ अपनी रणजी टीम की अगुवाई करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए बांगड़ ने कहा कि आगामी सत्र के लिए युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग करना उनके लिए एक चुनौती होगी।
बांगड़ ने कहा, ‘‘इस साल नई टीम होना दिलचस्प होगा। कुछ युवा और उत्साही क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देना एक शानदार चुनौती और मौका होगा। मैं टीम के साथ काम करने को उत्सुक हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे सातवें सत्र में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों
को रोमांचित करेंगे। ’’
बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के प्रोमोटरों ने कहा, ‘‘हम संजय बांगड़ को आईपीएल 2014 के लिए अपनी टीम का सहायक कोच बनाकर खुश हैं। पूर्व खिलाड़ी के तौर पर और एक फ्रेंचाइजी एनसीए और भारत ‘ए’ में कोचिंग कार्यकाल को देखते हुए उन्हें कोचिंग का काफी अनुभव है। वह टीम के लिए अहम साबित होंगे। ’’
(भाषा)
|