Thursday, 23 January 2014 12:22 |
कोलकाता। आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने डब्ल्यू वी रमन को बल्लेबाजी कोच बनाया है ।
रमन तमिलनाडु और बंगाल के कोच रह चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें काफी सफलता मिली है । केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस नियुक्ति के बारे में कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि रमन हमारे कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जिसमें
ट्रेवर बेलिस, वसीम अकरम और विजय दहिया हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ बंगाल टीम के साथ और ईडन गार्डन पर उनका अनुभव काफी काम आएगा ।’’
(भाषा)
|