Monday, 30 December 2013 14:34 |
तिरूवनंतपुरम। किसानों की चिंता को साझा करते हुए रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि के. कस्तूरीरंगन समिति की सिफारिशों पर पश्चिमी घाट के संरक्षण के फैसलों को लागू करने में आम आदमी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
एंटनी ने कोझिकोड के थमरासेरी से आए ‘जन रक्षण समिति’ के प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया जो इस मुद्दे पर अपनी चिंताएं लेकर मंत्री के पास आए थे।
समिति के नेताओं ने संवाददाताओं को बताया कि एंटनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पश्चिमी घाटों के
संरक्षण के लिए समिति द्वारा प्रस्तावित कदमों को लागू करते समय आम आदमी की कठिनाइयों को ध्यान में रखा जाएगा। पारिस्थतिकी तौर पर संवेदशनशील क्षेत्र पर्यावरण के गंभीर खतरों का सामना कर रहा है।
वायनाड से कांग्रेस सांसद एम आई शानवास भी बैठक में मौजूद थे।
(भाषा)
|