Thursday, 26 December 2013 11:32 |
साओ पाउलो। ब्राजील के दो दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है।
अधिकारियों के अनुसार 50,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं ।
मिनास गेराइस राज्य के सिविल डिफेंस विभाग ने कल अपनी वेबसाइट पर कहा कि वहां बाढ़ और भूस्खलन में 17 लोगों की मौत हो गई ।
इसने कहा कि करीब चार हजार लोगों को सार्वजनिक
इमारतों या अपने मित्रों और रिश्तेदारों के घरों में शरण लेनी पड़ी है ।
पास के एस्पिरितो सांतो राज्य के सिविल डिफेंस विभाग की वेबसाइट ने कहा कि वहां 15 लोगों की मौत हुई है और लगभग 50 हजार लोगों को अन्यत्र शरण लेनी पड़ी है ।
(एपी)
|