Tuesday, 24 December 2013 22:57 |
कोलकाता। कोलकाता हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर विमान के आज उतरने पर उसके पहियों से चिंगारी निकलती दिखाई दी।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विमान के पायलट ने चिंगारी उस वक्त देखी जब दिल्ली से आई बोइंग 787 शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर उतरा। इसमें 171 यात्री सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि चिंगारी देखने के बाद
पायलट ने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी।
यात्रियों को विमान से निकाल लिया गया और एयर इंडिया के इंजीनियर तथा तकनीशियन फौरन विमान तक पहुंचे तथा विमान को जांच एवं मरम्मत के लिए ले जाया गया।
(भाषा)
|