Monday, 23 December 2013 14:35 |
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में फिर हिमपात हुआ और समूची घाटी तथा लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु से नीचे रहा ।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बीती रात 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई और तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा ।
गुलमर्ग में करीब 1.25 सेंटीमीटर हिमपात हुआ और रात के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई । यह शून्य से 9.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया ।
अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में 20 सेंटीमीटर हिमपात हुआ । वहां तापमान शून्य से 4.0 डिग्री
सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया ।
कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया ।
उन्होंने बताया कि शहर में 2 सेंटीमीटर हिमपात हुआ ।
लेह में भी रात के तापमान में गिरावट आई और यह राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा । यहां रात का तापमान शून्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया । कल रात लेह का तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे था ।
(भाषा)
|