Monday, 16 December 2013 13:03 |
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों का अगले साल आईपीएल में भाग लेना तभी संभव होगा जब उन्हें भारत सरकार से हरीझंडी मिलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट के बोर्ड के कार्यकारी प्रमुख नजम सेठी ने यह जानकारी दी।
सेठी ने कहा, ‘‘आईपीएल और बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला हाल में लाहौर में थे। जब मैं उनसे मिला तो मैंने उनसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में भागीदारी शुरू करने के बारे में
कुछ करने को कहा।
उन्होंने कहा मुझे बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन से बात करने की सलाह दी। जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला सरकारी स्तर पर ही निपट सकता है और मुझे शीर्ष स्तर पर बात करनी चाहिए। ’’
(भाषा)
|