Sunday, 08 December 2013 10:49 |
मुंबई।‘लकीर-फॉरबिडन लाइन्स’ और ‘फुल एन फाइनल’ जैसी फिल्में बना चुके कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान फिलहाल एक फैमली एंटरटेनर पर काम कर रहे हैं।
अहमद ने कहा, ‘‘निर्देशक के तौर पर मैं दो फिल्मों पर काम कर रहा हूं। इसमें से एक फैमली एंटरटेनर है तथा एक और कहानी है। ये मूल फिल्में हैं। इसके अलावा, मैं एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म पर भी कुछ करने की सोच रहा हूं हालांकि अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ए-लिस्ट अदाकारों को लेने पर विचार कर रहा हूं।
मेरी सूची में कुछ नाम हैं ,लेकिन अभी इसका खुलासा करना सही नहीं होगा। यह अगले साल शुरू होगा।’’
हालांकि, अहमद की अब तक की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू दिखाने में कामयाब नहीं हो पायी थी। अपने दोस्त शाहिद कपूर के लिए वे ‘पाठशाला’ के निर्माता भी बने और आगामी दिनों में कुछ और फिल्मों का निर्माण कर सकते हैं।
(भाषा)
|