Saturday, 07 December 2013 12:28 |
पणजी। तहलका के संपादक तरूण तेजपाल द्वारा कथित रूप से यौन हमले का शिकार हुई पीड़ित युवती के तीन सहकर्मियों ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गवाही दी।
कल गोवा पहुंचे सभी तीनों गवाहों ने आज सुबह 11 बजे अदालत पहुंचकर गवाही दी।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ तीनों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अलग अलग गवाही दी। पूरे दिन उनके बयान दर्ज किए गए ।’’
इस बीच, तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी का बयान मजिस्ट्रेट द्वारा कल दर्ज किया जाएगा।
इस समय तेजपाल से पूछताछ कर रहे अपराध शाखा के अधिकारी उन्हें कल अदालत के समक्ष पेश करेंगे जिनकी छह दिन की हिरासत कल समाप्त हो रही है ।
एक
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे और आठ दिन के रिमांड की मांग करेंगे क्योंकि पूछताछ अभी पूरी होना बाकी है ।
तेजपाल को अभी उस होटल में ले जाना बाकी है जहां करीब एक माह पहले तहलका थिंक फेस्ट के दौरान यह कथित घटना हुई थी ।
उन्होंने बताया कि आरोपी का अधिकतर समय चिकित्सा जांचों में गुजर रहा है और जांच एजेंसी को बामुश्किल ही उनसे पूछताछ करने का समय मिल पा रहा है ।
(भाषा)
|