Wednesday, 04 December 2013 22:20 |
नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त टीमों ने दिल्ली में 1.64 करोड़ रूपए नगद और शराब की 41,000 बोतलें जब्त की। राष्ट्रीय राजधानी में पेड न्यूज यानी पैसे देकर खबर छपवाने के 21 मामले भी दर्ज किए।
आयकर विभाग के चुनाव खर्च निगरानी केंद्र की ओर से संकलित आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त उड़न दस्तों और निगरानी टीमों ने 4.40 लाख रूपए के अन्य सामान (जैसे-साड़ी, तोहफे) भी जब्त किए हैं।
पेड न्यूज के कुल 21 मामले दर्ज किए गए हैं।
कुल 210 उड़न दस्ता टीमों, 210 स्थैतिक निगरानी टीमों और 18 व्यय
पर्यवेक्षकों को चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में तैनात कर रखा था । चुनावों में अवैध धनबल पर लगाम लगाने की खातिर आयोग ने ये कदम उठाए थे।
चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए खर्च के नियम-कायदों के उल्लंघन पर आयकर विभाग एवं अन्य कर अधिकारियों द्वारा 77 मामले दर्ज किए गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, चुनावों के दौरान आबकारी विभाग ने 596 जगहों पर छापेमारी की।
(भाषा)
|