Wednesday, 04 December 2013 14:10 |
मुंबई। अनीस बज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ में जानी मानी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के दिखने की संभावना है। यह फिल्म वर्ष 2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत हिट मसाला हास्य फिल्म वैलकम की सीक्वल है।
कुछ दिन पूर्व तक इस तरह की चर्चा थी कि फिल्म निर्माता सीक्वल फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और रेखा को लेना चाहते हैं। कहा जा रहा था कि बिग बी फिल्म में डॉन आरडीएक्स का किरदार निभाएंगे जिसे पहली फिल्म ‘वेलकम’ में दिवंगत अभिनेता फिरोज खान ने निभाया था। जबकि रेखा को एक ऐसी रईस फैशनेबल महिला का किरदार निभाना था जो खुद को प्रेम त्रिकोण के मध्य पाती है।
लेकिन अब अमिताभ और रेखा दोनो ही इस फिल्म में काम नहीं
कर रहे हैं। इस तरह की खबरें हैं कि नसीरूद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया सीक्वल फिल्म में इन भूमिकाओं को अदा करेंगे।
डिंपल ने बिना कोई विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हां मुझसे इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया है लेकिन पहले निर्माताओं को इसकी घोषणा करने दीजिए। निर्माताओं को ही इसका जवाब देना होगा मैं इस वक्त इस बारे में कुछ नहीं कह सकती।’’
‘वैलकम बैक’ में जॉन अब्राहम और श्रुति हसन को लिया गया है जबकि पिछली फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म में नहीं दिखेंगे।
(भाषा)
|