Tuesday, 03 December 2013 13:27 |
बीजिंग। चीन के पूर्वी शांगदोंग प्रांत स्थित छिंगदाओ शहर की तेल पाइपलाइन में हुए धमाके के बाद लापता एक अंतिम व्यक्ति का शव मिलने से इस दुर्घटना में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने कहा कि लगभग 136 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी ।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से कहा कि शुरूआती खबरों में मृतकों की संख्या 55 और लापता लोगों की संख्या 9 बताई गई थी। दो पीड़ितों को गलती से लापता लोगों
में शामिल कर लिया गया था।
छिंगदाओ के ह्वांगदाओ जिले में सिनोपेक द्वारा संचालित भूमिगत पाइपलाइन से कच्चा तेल रिसना शुरू हो गया था।
तेल फिर शहर के जल मल निकास प्रणाली में जाकर मिल गया था जो च्याओझाव खाड़ी में जाकर खाली होता है।
22 नवंबर को कर्मचारी इस रिसाव को साफ कर रहे थे, तभी ह्वांगदाओ की आवासीय और व्यवसायिक सड़कों पर विस्फोट हो गए।
(भाषा)
|