Tuesday, 03 December 2013 00:16 |
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने पर छिड़ी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज रात कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी ‘दस बार’ भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने में सक्षम नहीं होंगे ।
फारूक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि मोदी दस बार भी पीएम बन जाएं तब भी वह अनुच्छेद 370 को रद्द नहीं कर पाएंगे । आप बहस की बात करते हैं , भाजपा किसी बहस में शामिल नहीं होती।’’
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह के निवास पर यहां भारत और पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए फारूक ने कहा कि समृद्धि के लिए दोनों देशों को एक साथ रहना होगा।
पाकिस्तान की तरफ से बार बार कश्मीर मुद्दा
उठाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘आप (पाकिस्तान) कश्मीर नहीं जीत सकते। मैं अपने खून से यह लिख सकता हूं।’’
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि उनकी नानी को लाहौर में दफनाया गया था लेकिन उन्हें उस जगह पर जाने की इजाजत नहीं दी गयी।
पड़ोसी देश में पानी की किल्लत पैदा करने के लिए भारत द्वारा झेलम, चेनाब और सिंधु नदियों के पानी की धारा मोड़े जाने की पाकिस्तान की आशंका के बारे में उन्होंने कहा कि भारत कभी इस तरह का काम नहीं करेगा।
(भाषा)
|