Monday, 02 December 2013 21:42 |
कोलकाता। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के गांगुली के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आज प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी तथा पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की मांग की।
उन पर एक इंटर्न छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
‘भारत बचाओ संगठन’ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने भवानी भवन के बाहर मूक प्रदर्शन किया। उनके बैनर पर लिखे थे ‘न्याय श्रीमान अशोक गांगुली की गिरफ्तारी की मांग करती है।’
उन्होंने उनके कार्यालय को एक पत्र सौंपकर कहा कि चूंकि वह मामले में आरोपी हैं और तीन सदस्यीय एक समिति इसकी जांच कर रही है, ऐसे
में उन्हें एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने राज्यपाल एमके नारायणन को भी एक पत्र सौंपकर उनसे गांगुली को पद से हटाने का अनुरोध किया।
हालांकि, अब तक इंटर्न छात्रा के आरोपों से इनकार कर रहे गांगुली ने यह नहीं कहा है कि वह आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे या नहीं।
तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने भी मांग की है कि गांगुली को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
(भाषा)
|