श्रीनगर। लोगों से शांति और विकास चाहने वाली ताकतों के साथ जुड़े रहने की अपील करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज राज्य के लोगों से ‘सपनों के सौदागरों’ से बचकर रहने को कहा। उमर ने संभवत: राज्य के अलगाववादियों की ओर इशारा किया था।
सोपोर शहर के बारामुला में एक रैली को संबोधित करते हुए उमर ने कहा, ‘‘सपनों के सौदागरों ने लोगों को कई सपने बेचे लेकिन उनमें कोई रंग नहीं भर सके। लोगों को तय करना होगा कि शांति और समृद्धि के लिए वे कब तक इंतजार करेंगे।’’
अलगाववादियों के गढ़ मान जाने वाले सोपोर में उमर ने 13.68 करोड़ रूपये की लागत वाले महाराजपुरा पुल की आधारशिला रखी।
उमर ने कहा कि पिछले 25 वर्षो में राज्य ने अशांति के करण आर्थिक परेशानियों का सामना किया है और बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आपको विकास और शांति के लिए इसी तरह के विचारों को अपनाने
को मजबूर नहीं कर रहे हैं लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि विकास प्रक्रिया को हर समय पीछे नहीं रखा जा सकता है।’’
उमर ने लोगों से सही निर्णय करने का आग्रह किया।
हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के गृह नगर सोपोर में विकास के अभाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले 25 वर्षो तक लोगों को शांति और विकास के दायरे से बाहर रखा गया।
उन्होंने कहा कि सोपोर की नैसर्गिक सुन्दरता को दिखाने की बजाए शहर को हिंसा, पत्थरबाजी और शांति में खलल डालने की ओर ढकेला गया।
उमर ने कहा, ‘‘ मैं आपको आगे बढ़ने और अपने बेहतर भविष्य और समृद्धि के बारे में निर्णय करने का आह्वान करता हूं।’’
(भाषा)
|