Monday, 02 December 2013 16:34 |
मैड्रिड। अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना खेल रही बार्सीलोना की टीम को अप्रैल 2012 के बाद लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जब एथलेटिक बिलबाओ ने उसे शिकस्त दी ।
कोच गेरार्डो मार्तिनो के साथ बार्सीलोना की यह पहली हार है । एजाक्स के लिए इकेर मुनेइन ने एकमात्र गोल किया ।
पिछले
सप्ताह बार्सीलोना को एजाक्स ने हराया था । मेस्सी के अलावा विक्टर वाल्डेस , डानी एल्वेस और बस्केट्स भी बार्सीलोना टीम में नहीं है ।
(एएफपी)
|