Monday, 02 December 2013 13:59 |
लॉस एंजिलिस। सुपर मॉडल गिजेल बंडचेन अपनी 11 माह की बिटिया विवियन लेक ब्रैडी के साथ योग करती हैं।
ई ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि बंडचेन ने बिटिया के साथ योग करते हुए एक तस्वीर भी इन्स्टाग्राम पर डाली है। तस्वीर में मां-बेटी एक ही मुद्रा में नजर आ रही हैं। यह बात अलग है कि दोनों ने अपने हाथ ऊपर उठाए हुए हैं।
तस्वीर
के नीचे बंडचेन ने कैप्शन डाला है ‘‘धन्यवाद फाफी, इस खास मौके को तस्वीर में कैद करने के लिए।’’
33 वर्षीय बंडचेन ने तस्वीर में अपनी आंखें बंद की हुई हैं और उनकी बिटिया सामने देखते हुए मुस्कुरा रही है।
(भाषा)
|