Monday, 02 December 2013 13:55 |
कुआलालुम्पुर। भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इंडोनेशियाई ओपन में अपनी पांचवीं एशियाई टूर जीत से ताजा आर्डर ऑफ मेरिट में चौथे स्थान पर पहुंच गए।
इस सत्र में भुल्लर की कमाई 462,378 डॉलर हो गई है, उन्होंने कल साल का पहला खिताब हासिल किया।
वर्ष 2013 के सत्र के अंत में शीर्ष चार एशियाई गोल्फर टीम एशिया के लिए क्वालीफाई करेंगे जो मलेशिया में राइडर कप की शैली के यूरोएशिया कप में यूरोप से भिड़ेगी। भुल्लर अपनी मेरिट के जरिए ही एशियाई टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
मौजूदा नंबर एक थाईलैंड के किराडेच अफिबारनरात 10.1 लाख
डॉलर की कमाई से रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, उन्होंने लगभग टीम एशिया में अपना स्थान पक्का कर लिया है। तीसरी रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश के सिदिकुर रहमान (486,667 डालर) और पांचवीं रैंकिंग पर काबिज भारत के अर्निबान लाहिड़ी (407,801 डॉलर) के टीम एशिया में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्काट हेंड 569,464 डॉलर की कमाई से मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
(भाषा)
|