Monday, 02 December 2013 11:25 |
सिडनी। प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने आज कहा कि ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में जी20 आर्थिक विकास को गति देने पर केंद्रित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राय में इस सम्मेलन में ‘‘सिर्फ बातें ’’ नहीं होंगी ।
विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने वाले इस समूह ‘‘जी 20’’ की अध्यक्षता कल ऑस्ट्रेलिया को मिली। समूह का अगले साल नवंबर में ब्रिस्बेन में सालाना सम्मलेन होने जा रहा है।
एबोट ने ‘‘द ऑस्ट्रेलियन’’ अखबार में लिखा है ‘‘मेरे विचार से जी 20 में अब केवल बातें नहीं होंगी। इसे व्यावहारिक और केंद्रीकृत होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा ‘‘ब्रिस्बेन में हमारा ध्यान व्यापार, रोजगार और विकास की अंतरराष्ट्रीय बाधाओं को दूर करना और अवसंरचनाओं के लिए
आर्थिक अनुदान जैसे मुद्दों का व्यावहारिक समाधान निकालना है।’’
बिना लाग लपेट के अपनी बात रख रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व की 12 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने विकास की खातिर दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, इंडोनेशिया तथा भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को तेज करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया।
एबोट ने कहा ‘‘मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था का मतलब है और अधिक रोजगार, और अधिक विश्वास तथा और अधिक राजस्व जिसका उपयोग अपना कर्ज उतारने के लिए किया जा सके।’’
(एएफपी)
|