Monday, 02 December 2013 10:03 |
जनसत्ता संवाददाता
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना पांचवां सर्वेक्षण जारी करते हुए माना कि स्टिंग मामले के कारण उनकी लोकप्रियता पर असर पड़ा है। आप के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि मुस्लिम व दलितों में आप की पैठ कांग्रेस के बराबर हो गई है।
यादव ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान जिनसे बात की गई उनमें से 51 फीसद लोगों ने कहा कि हां ऐसे किसी स्टिंग के बारे में सुना है लेकिन 38 फीसद लोगों ने ही इस फुटेज को देखने की बात कही। इन्हीं में से 18 फीसद ने कहा कि हां इस स्टिंग में कुछ सच्चाई है। जबकि 13 फीसद का मानना है कि यह स्टिंग मनगढ़ंत और फर्जी है। यादव ने दावा किया कि बावजूद इन सभी पेंचीदगियों के पांचवें
सर्वेक्षण में भी उन्हें 38 से 50 सीटों पर जीत का आकलन मिला है। आप का यह सर्वेक्षण आखिरी दौड़ में 1643 लोगों के बीच हुई। यह वे लोग हैं जिनके बीच आप ने पहले भी सर्वेक्षण कर रखा है। योगेंद्र यादव ने कहा कि आप ने उपायुक्तों को लिखकर यह मांग की है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में दिल्ली से जाकर काम करने वालों को मतदान करने के लिए छुट्टी देने की बात कंपनियों से की जाए।
इस बाबत दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकार को भी पत्र लिखा गया है।
|