Friday, 29 November 2013 15:41 |
नई दिल्ली। नई दिल्ली इलाके में बनी अपनी झुग्गी में लगे नए हैंडपंप के बारे में बताते हुए 68 वर्षीया बालादेवी कहती हैं कि काश इसे चुनावी प्रलोभन के लिए हाल ही में लगाए जाने की बजाए, पहले लगाया जाता ।
नई दिल्ली में छोटी-छोटी मलिन बस्तियों में रहने वाली बालादेवी और उनके ही जैसे अन्य लोग जब आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा करते हैं तो उनके सामने जो एकमात्र मुद्दा उभरता है, वह है- उनकी आधारभूत सुविधाएं। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह चुनावी
क्षेत्र मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा के विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच कडे मुकाबले के लिए तैयार है।
हालांकि इस चुनावी क्षेत्र के बहुत से इलाके अच्छी तरह विकसित हैं लेकिन ऐसे इलाके भी हैं, जहां पर आधारभूत अवसंरचना बेहद खराब हालत में है।
(भाषा)
|