नई दिल्ली। ब्रिटेन की ट्राइअम्फ मोटरसाइकिल ने आज 10 नए मॉडल पेश करके भारतीय बाजार में दस्तक दी। कंपनी की सभी मोटरसाइकिलों की कीमत 5.7 लाख से 20 लाख रूपए के बीच है।
कंपनी की मोटरसाइकिलों में क्लॉसिक एवं रोडस्टर्स जैसी विभिन्न श्रेणियों की बाइक्स शामिल हैं।
कंपनी के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) पॉल स्ट्राउड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है और हम यहां पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे यहां आने का उचित समय है।’’
स्ट्राउड ने कहा, ‘‘हमारा इस साल का उद्देश्य देश में ट्राइअम्फ ब्रांड
स्थापित करना है।’’
कंपनी वेन्निविले टी100, डायटोना 675आर, स्ट्रीट ट्रिपल, स्पीड ट्रिपल और ट्रक्सटोन का विनिर्माण मानेसर संयंत्र में करेगी।
इसके अलावा कंपनी राकेट3रोडस्टर, टाइगर एक्सप्लोरर, टाइगर 800 एक्ससी, थंडरबर्ड स्टार्म को आयात करेगी। इसके लिए कंपनी जल्द ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और हैदराबाद में अपनी डीलरशिप शुरू करेगी।
उल्लेखनीय है कि ट्राइअम्फ ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। दुनिया भर में कंपनी के 740 से भी अधिक डीलर हैं।
(भाषा)
|