Thursday, 28 November 2013 15:26 |
नई दिल्ली। युवा एशियाई चैम्पियन आर वेंकट राहुल (77 किलो) ने छह स्वर्ण पदक जीते जबकि भारत ने मलेशिया के पेनांग में संपन्न राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर चैम्पियनशिप में कुल 87 पदक अपनी झोली में डाले ।
सीनियर पुरूष वर्ग में एस सतीश कुमार (77 किलो) ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए ।
भारत ने कुल 47 स्वर्ण,
28 रजत और 12 कांस्य पदक जीते ।
युवाओं ने 13 स्वर्ण पदक जीते । उन्होंने कुल 21 पदक अपने नाम किए । युवा लड़कियों ने 18 पदक जीते ।
(भाषा)
|