Wednesday, 27 November 2013 14:08 |
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान ‘लहर’ मछलीपत्तनम से 650 किलोमीटर पूर्व-र्दिक्षणपूर्व और काकीनाडा से 600 किलोमीटर पूर्व-र्दिक्षणपूर्व की दूरी पर स्थित है और कल उसके आंध्र तट पर पहुंचने की संभावना है।
एम महापात्र, वैज्ञानिक (चक्रवात वार्निंग) के अनुसार यह ‘‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ है जिसमें हवाएं 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है।
महापात्र ने कहा कि कल जब यह काकीनाडा के निकट आंध्र तट पहुंचेगा तो इसकी रफ्तार बढ़ कर 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज शाम से
आंध्रप्रदेश से लगे इलाकों में 40-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी ।
मौसम विभाग ने बताया कि 2-3 मीटर ऊंची लहरें पश्चिमी एवं पूर्वी गोदावरी, गुंटुर, कृष्णा और यनम जिलों के निचले इलाकों को जलमग्न कर सकती हैं। विशाखापत्नम जिले में समुद्र की लहरे 1 मीटर ऊंची होंगी।
मौसम विभाग ने बताया कि कच्चे घरों को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है।
(भाषा)
|