Tuesday, 26 November 2013 16:47 |
नई दिल्ली। जर्मनी की खेलकूद का सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। रोहित शर्मा जल्द कंपनी के उत्पादों का प्रचार करते दिखाई देंगे।
एडिडास के उत्पादों का प्रचार करने वालों में दुनिया के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ हाल में सन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।
शर्मा के साथ करार के बारे में एडिडास इंडिया के ब्रांड निदेशक तुषार
गोकुलदास ने कहा, ‘‘रोहित युवाओं और युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वह एडिडास के क्रिकेट उपकरण कारोबार के लिए प्रचार करेंगे।’’
एडिडास से अपने जुड़ाव के बारे में शर्मा ने कहा, ‘‘मैं एडिडास और उसके उत्पादों का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं।’’
(भाषा)
|