पणजी। गोवा पुलिस ने आज कहा कि उन्हें बताया गया है कि उस होटल के एलीवेटर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है
जहां तहलका पत्रिका की महिला पत्रकार का संपादक तरूण तेजपाल ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था।
पुलिस डीआईजी ओ पी मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ होटल के अधिकारियों ने हमें बताया है कि एलीवेटर में कोई विशिष्ठ कैमरा नहीं है। इम होटल के अन्य क्षेत्रों में लगे कैमरों का ब्यौरा प्राप्त कर रहे हैं और विस्तृत विश्लेषण कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि होटल से औपचारिक रूप से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गया है लेकिन तकनीकी एवं अन्य कारणों से तत्काल इसका विश्लेषण नहीं किया जा सका है और इस उद्देश्य के लिए एजेंसियों के साथ सम्पर्क में हैं।
मिश्रा ने तेजपाल को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और बलात्कार एवं अन्य आरोप लगाए गए हैं।
मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं तेजपाल की गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच की मानक प्रक्रिया को
अपना रही है।
उन्होंने कहा कि उन्हें होटल से उस दिन के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गए हैं जिस दिन यह घटना घटी थी।
यह पूछे जाने पर कि पुलिस कोई सबूत जुटा पाई है, उन्होंने कहा कि मामले की सत्यता स्थापित की जा रही है।
डीआईजी ने कहा कि पुलिस ने पहले ही तहलाक की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को संवाद भेज दिया है और उनसे विस्तृत दस्तावेज मांगा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब तक हमारी टीम यहां से रवाना हुई थी, तब तक हमें उनकी ओर से कोई संवाद नहीं मिला था।’’
लड़की के पुलिस से सहयोग करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि उनके बयान का स्वागत है और हम उन्हें हर तरह का सहयोग करेंगे।
(भाषा)
|