Thursday, 21 November 2013 12:18 |
नई दिल्ली, जनसत्ता। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' की सबसे चर्चित जोड़ी अरमान कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने ऐसे कांड को अंजाम दिया जिससे आज ये दोनों चर्चा का विषय बन गए हैं। बिग बॉस के घर में झगड़ा और रोमांस तो आम बात थी लेकिन इस शो के सातवें सीजन में दर्शकों को इससे बढ़कर और गलत काम भी देखने को मिल जाएगा। शो के प्रतियोगी अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी शो के अंदर ही अन्तरंग अवस्था में पाए गए।
अरमान और तनीषा इससे पहले भी घर के स्मोकिंग रूम के अंदर एक दूसरे को किस करते देखे जा चुके हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने खुद इन दोनों कंटेस्टेंट को वार्ण
किया था लेकिन अरमान और तनीषा ने सल्लू की वॉर्णिंग को भी नज़र अंदाज़ कर दिया।
सू्त्रों की मानें तो तनीषा की बहन और एक्ट्रेस काजोल और जीजा अजय देवगन ने तनीषा को बिग बॉस के घर से जल्द-से-जल्द बाहर निकालने के लिए सलमान खान पर दबाव भी डाल चुके हैं। खबर ये भी है कि सलमान खान बिग 'बॉस-7' के बाद इस शो की किसी भी सीरिज़ को होस्ट करने से मना कर दिया है।
|